IAS ki preparation kaise kare best tarika - आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका। IAS की तैयारी।

 IAS ki preparation kaise kare best tarika (आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका)



       दोस्तों, अगर आप IAS ki preparation kaise kare best tarika जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आप यहां कुछ लिखे गए आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं कि IAS ki preparation kaise kare best tarika । तो चलते हैं -



आपसे बचपन में कई बार लोगों ने यह पूछा होगा, 'बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?'. कुछ बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और कुछ तो आईएएस बनने का सपना बताते हैं।




Read also :- खुद को motivate करने का बेस्ट तरीका




 

IAS ki preparation kaise kare best tarika (आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका)





     अगर आप भी UPSC IAS के लिए आवेदन करना चाहते हैं, पर ये समझ नहीं पा रहे कि कॉलेज की पढ़ाई करते हुए इसकी तैयारी कैसे की जाए, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही IAS ki preparation kaise kare best tarika लेकर आए हैं, जो इसमें आपका मार्गदर्शन करेंगे…!!!





1.) ये बात सच है कि कॉलेज के सिलेबस को पूरा करना भी जरूरी है, पर आईएएस परीक्षा की तैयारी आप कॉलेज से मिलने वाले खाली समय में कर सकते हैं।



 2.) आईएएस परीक्षा के लिए आप समय सारिणी तैयार करें,  क्योंकि समय सारिणी के जरिये ही आप अपने वक्त का सबसे ज्यादा उपयोग कर सकते हैं। और मुझे किस समय क्या करना है वो सब याद रहें।



Read also :- motivational shayari यहां पढ़ें।


3.) उम्र का आप लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि UPSC Civil Service Exam में बैठने के लिए या आईएएस पद के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 और अधि‍कतम 32 साल है।


   ऐसे में आप अगर फाइनल ईयर में हैं और आपकी उम्र 21 साल हो गई है, तो आपको आईएएस परीक्षा में बैठने के ज्यादा मौके मिलेंगे।




4.) आईएएस परीक्षा में मिलने वाली सफलता इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि आप मॉक टेस्ट को कितनी गंभिरता से लेते हैं। इसलिए आप मॉक टेस्ट को भी ध्यान में रखें।


 तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट जरूर दें। इससे आपको अपनी तैयारी का अंदाजा लग जाएगा। और आप बेहतर से बेहतर कर पायेंगे।



Read also :- IAS officer कैसे बनें?



5.) IAS की तैयारी में अखबार आपके सबसे ज्यादा काम आएंगे। रोजाना अखबार खूब अच्छी तरह से पढ़ें।




6.) जिन विषयों में आप स्ट्रांग या मजबूत हैं, उन्हीं विषयों को आईएएस के लिए रखें, क्योंकि  तैयारी में आसानी होगी।




7.) IAS की तैयारी के लिए हमेशा अच्छी और ऑथेंटिक किताबों का ही चयन करें। इसमें NCERT की किताबें आपकी मदद कर सकती हैं।




8.) आईएएस की तैयारी में group discussion सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है। इसलिए आप कम से कम एक घंटे group discussion जरूर करें।


      दरअसल, ऐसे topics हमें ज्यादा दिनों तक याद रहते हैं, जिन पर हम किसी चीज या टॉपिक पर बात करते हैं। इसके साथ ही अगर टॉपिक को लेकर आपके मन में कोई doubt है, तो वो भी clear हो जाता है।



Read also :- IPS officer कैसे बनें?



IAS बनना चाहते हैं, तो ऐसे करें तैयारी

अगर आप भी आईएएस बनने का सपना देखते हैं, तो उसकी तैयारी कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही शुरू कर दें। जानिये IAS बनने का सपना पूरा करने के लिए कैसी तैयारी होनी चाहिए।




IAS ki preparation kaise kare best tarika (आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका) से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल है, तो आप उसे नीचे कमेंट के जरिये हमसे पूछ सकते हैं।


         




Read also :- प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी




         

आप इन सभी तरीको से जाना होगा IAS ki preparation kaise kare best tarika (आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका) टिप्स। इस तरह से आप IAS की तैयारी कर पाएंगे यह मेरा दावा है।  तो आशा करता हूं दोस्तों आपको यह टिप्स पसंद आए होंगे। अच्छे लगे हो, तो कमेंट करके हमें बताएं और दोस्तों में शेयर करना तो बिल्कुल ना भूलें धन्यवाद।



Read also :- रूठे हुए प्यार को मानने वाली शायरी




निष्कर्ष (Nishkarsh)


     हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल IAS ki preparation kaise kare best tarika (आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका) समझ में आ गया होगा। अगर आपको इससे जुड़ी हुई कोई बात हो, तो हमें कमेंट जरुर करें। ओर साथ ही इसे sare जरूर करें। आपको इस आर्टिकल में क्या सही लगा हमे कमेंट में जरूर बताये।




IAS ki preparation kaise kare best tarika (आईएएस की तैयारी कैसे करें सबसे अच्छा तरीका)

IAS ki preparation kaise kare (आईएएस की तैयारी कैसे करें)

IAS ki preparation karane ka best tarika (आईएएस की तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका)



Read also :- लड़की पटाने का आसान तरीका





ias ki taiyari ke liye qualification

ias ki taiyari ke liye subject

ias ke liye b a me kaun sa subject le

upsc ke liye kya qualification chahiye

ias banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye

upsc preparation at home in hindi

hindi medium se ias kaise bane

ias ki taiyari ke liye books name



आईएएस के लिए किताबें

आईएएस अफसर सैलरी

आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी

आईएएस पोस्ट लिस्ट

आईएएस एग्जाम फीस

आईएएस ऑफिसर

Ips बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए


Post a Comment

0 Comments